PUBG की हुई भारत में वापसी जल्द आ सकता है PUBG Mobile India के नाम से

जी हाँ दोस्तों PUBG बहुत जल्दी ही फिरसे भारतीय उपभोक्तायो के लिए वापिस आ सकता है, जो की इसबार PUBG MOBILE INDIA के नाम से आ सकता है| हाल ही में PUBG ने एक टीज़र लांच के जरिये इसकी पुष्टी की, और भारतीय उपभोक्तायो को भरोसा दिलाया है की वो इस गेम को दुबारा से भारत में लांच करने को तैयार है|

क्या PUBG भारत में वापसी कर रहा है ?

PUBG भारत में काफी चर्चित बैटल रॉयल गेम में से एक है| जब इसे भारत में बंद किया गया था तो भारत में इसके 180 million उपभोक्ता थे जो की बाकि दुसरे बैटल रॉयल गेम जैसे, Freefire, CALL OF DUTY, BATTLE LANDS आदी से कही ज्यादा थे. हालांकि ये जो teaser लांच किया गया है PUBG New State के नाम से, इसका PUBG Mobile India से कोई लेना देना नहीं है|

PUBG को क्यों भारत सरकार ने बंद किया था, और इससे दुबारा अनुमति क्यों नहीं मिल रही है ?

PUBG एक बैटल रॉयल गेम है इसकी खाशियत multiplayer होना है अर्थात इस गेम में जुड़ के आप किसी दुसरे देश के लोगो के साथ मिलके भी आप इससे खेल सकते है और उनसे बात कर सकते है| इस गेम को PUBG कारपोरेशन ने बनाया है जो की Bluehole नाम की साउथ कोरियाई कंपनी का हिस्सा है| इस कंपनी में Tencent नाम की Chinese कंपनी की हिस्सेदारी 10% की है|

भारत सरकार ने इस गेम को देश की संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा बताया था और इसके बाद 2 September 2020 को इसे बंद करने का निर्देश दिया था| भारत सरकार के चाइना से तकरार के बाद सरकार ने ये निर्णय लिया था| सरकार ने इसपे अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था की PUBG और 117 अलग Chinese App भारत के संप्रभुता और अखंडता के लिए खतरा हो सकता है इनसे भारत के अन्दर की बातें दुसरे देशो को पता चल सकता है और ये सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत के खतरा हो सकता है|

Avinash

क्या कहना है PUBG INDIA पर KRAFTON( Bluehole) के चेयरमैन का

चेयरमैन Chang byung-gyu का कहना है की वो और उनकी पूरी टीम भारत सरकार के साथ लगातार बात चित कर रही है PUBG को दुबारा से भारत में लाने का, और उनकी पूरी टीम कोशिश कर रही है भारत सरकार के सभी निर्देशों का खाश ध्यान रखा जाये| इसका प्रमुख कारण है भारत में मौजूद PUBG के बहुत बड़े उपभोक्ता का, भारत में लगभग 180 मिलियन उपभोक्ता मौजूद हैं जो की किसी भी दुसरे देश से बहुत अधिक है| उनका कहना है की वो PUBG NEW STATE से पहले PUBG MOBILE INDIA को लांच करने की कोशिश में है|

मिली जानकारी के अनुशार इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का कहना है की इस गेम का रूप बहुत ही हिंसक है इस से देश में अशांति का माहोल हो सकता है, ये अश्लीलता को बढ़ावा देता है जो की भारत की संस्कृति के खिलाफ है|
बहरहाल भारत सरकार ने PUBG के वापसी पर अभी तक कुछ भी नहीं बताया है, मिली जानकारी के मुताबिक RTI से पता चला है की भारत सरकार ने अबतक इसपे हामी नहीं भरी है|

PUBG Corporation ने Tencent के साथ अपना करार किया खत्म

PUBG Corporation के मुताबिक उन्होंने अपना करार Tencent के साथ खत्म कर दिया है ताकि भारत में उनकी वापसी फिरसे हो सके, इस गेम के उपभोक्ता भारत में किसी भी देश के उपभोक्ताओ से काफी अधिक है| जहाँ इस गेम के सभी उपभोक्ता 780 मिलियन के लगभग है वही सिर्फ भारत से 180 मिलियन लोग इस गेम से जुड़े थे| PUBG ने अबतक 3 बिलियन का कारोबार पुरे विश्व में किया है, यह गेम भारत में बंद होने से पहले गूगल प्ले स्टोर पे download होने वाले सभी app का 65% था| यही वजह है की इस गेम ने Tencent से करार खत्म करके भारत से जुड़ने का निर्णय लिया है| वही सूत्रों की माने तो इस गेम को भारत में दीपावली के शुभ अवसर पर एक बार फिर से PUBG Mobile India के नाम से लांच किया जा सकता है|

क्या आप अब भी PUBG खेल पा रहे है

जी हाँ दोस्तों अगर आप PUBG के बहुत बड़े चहिते है और आप अब इस गेम को नहीं खेल पा रहे है तो आपके लिए मेरा एक सुझाओ है आप PUBG मोबाइल का कोरियन version APK फाइल अपने फ़ोन में डाउनलोड करके इसे Install करके आप इसका मज़ा ले सकते है|

निष्कर्ष

यह गेम भारत में बहुत लोकप्रिय गेम बन चूका है युवा में इसके लिए एक तरह का जूनून है, जबकि Krafton ने भारत सरकार से भारतीये कानूनों को मद्देनज़र रखते हुए इस गेम को बनाने देने का आग्रह किया है तो इसे बनाने देना चाहिए, इस से सरकार को टैक्स के रूप में एक अच्छी रकम भी मिलती रहेगी और युवा भी इस गेम का लुफ्त उठा सकेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top