Roposo App Kya Hai: हेलो दोस्तों आज मैं आपके लिए लेकर आया हूँ एक ऐसे ऍप के बारे में जिससे की लोग वीडियो बना कर पैसे भी कमा सकते है क्युकी आप लोगों को तो पता ही होगा की भारत में टिकटोक के बंद होने के बाद बहुत से लोग बेरोजगार हो गये है, और ये ऍप बिलकुल भारतीय ऍप है जिसकी मदद से आप इस पैसे भी कमा सकते है।
इस ऍप की मदद से भी आप बिलकुल टिकटोक की तरह ही वीडियोस को बना सकते है और उसकी मदद से आप कॉमेडी वीडियो बना सकते है और शार्ट मेकिंग वीडियो भी बना सकते है इसमें आप जिस केटेगरी के वीडियोस को देखना चाहते है तो आप इसमें केटेगरी भी चुन सकते है लेकिन टिकटोक में ऐसा कोई भी फीचर नहीं था।
तो चलिए फिर बिना देरी के शुरू करते है की रोपोसो ऍप क्या है और इसको कैसे यूज़ करते है और यह ऍप किस देश का ऍप है और इस ऍप का मालिक कौन है?
अनुक्रम [दिखाएँ]
Roposo App क्या है
तो दोस्तों रोपोसो ऍप एक भारतीय ऍप है जिसकी मदद से हम शार्ट मेकिंग वीडियोस बना सकते है ये एक प्रकार की वीडियो एप्लीकेशन है जिसमे हम फोटो शेयरिंग, वीडियो शेयरिंग कर सकते है और इस ऍप की मदद से हम अच्छे पैसे भी कमा सकते है। इस एप्लीकेशन पर आप पॉइंट्स के रूप में पैसे कमा सकते है इसमें आपको 10,000 पॉइंट्स के 10 रूपए तक मिल जाते है और इसमें सबसे अच्छी बात ये है की इसमें जब आपके अकाउंट में 50,000 पॉइंट्स हो जायँगे तो फिर आप इसको अपने Paytm के माध्यम से ले सकते है।
इसके बारे मैं भी पढ़े: गूगल मीट क्या है?
अगर हम बात करते है की इस एप्लीकेशन की रेटिंग के बारे में तो इस एप्लीकेशन की रेटिंग प्लेस्टोर में काफी अच्छी मिली है यूजर के द्वारा इस एप्लीकेशन की रेटिंग प्लेस्टोर में 4.2 की रेटिंग मिली हुई है।
Roposo App कितनी भाषाओँ में उपलब्ध है?
Roposo App इस समय 12 भाषाओं में उपलब्ध है, बाद में इसमें और भाषाओं को भी जोड़ा जायेगा, जैसे जैसे ये ऍप पॉपुलर होता जायेगा वैसे वैसे इस ऍप को और भी ज्यादा सिक्योर और सेफ बनाने पर जोर दिया गया है इस ऍप में बहुत सारी सुविधाएँ आपको मिल जाएँगी इसमें यूजर की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा गया है।
रोपोसो ऍप का मालिक कौन है?
आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताते है की रोपोसो ऍप को तीन IIT के स्टूडेंट्स ने मिलकर बनाया है: Mayank Bhangadia, Avinash Saxena, Kaushal Subhank ने मिल कर इस ऍप को बनाया था।
Roposo ऍप कब लांच किया गया था?
इस ऍप को 2014 में ही बना लिया गया था लेकिन उस समय शार्ट वीडियो का प्रचलन नहीं था जिसकी वजह ये ऍप ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाया था, यह ऍप टिकटोक के बैन होने के बाद इस ऍप पर यूजर की संख्या बहुत ही तेजी से बढ़ने लगी थी, जिसकी मदद से ये ऍप भारत का नंबर 1 का ऍप बैन गया है। टिकटॉक को भारत सरकार के बैन के द्वारा भारत में ट्रेंडिंग में चलने वाले इस ऍप को 10 जून 2020 को एंड्राइड और iOS दोनों वर्शन में इसको लांच कर दिया गया था।
रोपोसो ऍप की विशेषताएं
- इस ऍप की मदद से आप पैसे भी कमा सकते है।
- इससे कमाए हुए पैसे Paytm के माध्यम से भी ले सकते है।
- इसमें यूजर की डाटा और प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा गया है।
- इस ऍप की मदद से आप इसमें फोटो शेयरिंग और वीडियो शेयरिंग भी कर सकते है।
रोपोसो एप डाउनलोड कैसे करे?
इस ऍप को बड़ी ही आसानी से अपने प्लेस्टोर से बिलकुल फ्री मैं डाउनलोड कर सकते है या फिर आप नीचे दिए गए लिंक पर भी क्लिक करके आप इसको डाउनलोड कर सकते है, और इसके लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरुरत नहीं है।
रोपोसो ऍप कैसे यूज़ करें?
- रोपोसो ऍप को इनस्टॉल करने के बाद आपको इसमें अपने मोबाइल नंबर से Signup कर लेना है।
- उसके बाद आपके मोबाइल में एक OTP को डालना होगा।
- OTP डालने के बाद आपको अपनी भाषा को चुनना होगा।
- भाषा को चुनने के बाद इसमें अपना नाम, अपनी आयु, और अपना जेंडर डालना होगा।
- इसके बाद आप देखेंगे की आप इसमें लॉगिन हो गए है।
- इसके बाद आपको इसमें वीडियोस दिखाई देने शुरू हो जायेंगे।
- इसमें से आप इसमें केटेगरी का भी चुनाव कर सकते है, आपको इसमें जिस प्रकार से वीडियो को देखना है आप उसी प्रकार के इसमें वीडियोस देख पाएंगे आप इसमें चैनल के हिसाब से भी वीडियोस देख पाएंगे।
इसके बारे मैं यहाँ पढ़े: जिओ मीट क्या है?
आज आपने इस पोस्ट से क्या सीखा?
आज मैंने आपको ये बताने की कोशिश की है की रोपोसो ऍप क्या होता है और इसको आप कैसे यूज़ कर सकते है में उम्मीद करता हूँ की मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।
अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहते है आप तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते है या आप हमारी साइट में कोई आर्टिकल लिखना चाहते है तो भी आप हमें नीचे कमेंट कर सकते है। मैं उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी।