IPL Match 54: CSK Vs DC Dream 11 Prediction
CSK Vs DC Dream 11 Prediction: दोस्तों जैसा की आप जानते है इस साल के आईपीएल में हर दिन एक महा रोमांचक मैच देखनो को मिल रहा है वही कुछ लोगो ने अपनी ज़िन्दगी बदल दी है ड्रीम ११ में करोड़ो रूपए जीत कर तो आइये जानते है आज के मैच के बारे में कौन अच्छा खेल सकता है तो किसे आपको अपने Dream 11 टीम से बहार रखना चाहिए
अनुक्रम [दिखाएँ]
CSK Vs DC Dream 11 Prediction
मैच नंबर 55 में होगा घमासान प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने की, 10 मई को होने वाले इस मुकाबले में जहाँ सुपरकिंग्स उतरेगी प्लेऑफ में अपनी जगह और मजबूत करने लिए वहीँ DC के लिए ये मुक़ाबला करो या मारो का होने वाला है | एक तरफ जहाँ सुपरकिंग्स मुंबई को मुंबई में हराकर जोश में उतारेगी वहीँ DC ने अपने आखरी के दो मुक़ाबले जित कर अपने प्लेऑफस की उम्मीद को ज़िंदा रखा है, देखना दिलचस्प होगा की कौन मरेगा बाज़ी, कौन बनेगा मुक़दर का सिकंदर कल के इस महा मुक़ाबले में |
IPL 2023 Points Table
CSK जहाँ अपने 11 मुक़ाबले खेलकर 11 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में तीसरे पायदान पर विराजमान है, वही DC ने अपने 11 मैचों में प्राप्त किये हैं 8 अंक और पॉइंट्स तालिका में नौवे वे पायदान पर है हालाँकि दिल्ली ने आखरी अपने दोनों मुक़ाबले जीतकर पलटवार किया है और पॉइंट्स टेबल में ऊपर आया है |
Match Details, Venue and Streaming Details
MATCH No – 55 जो की खेला जायेगा CSK vs DC के बीच में,
Date – 10 मई 2023 को
Time – 7/30 Pm ( शाम के 7/30 बजे से )
Venue – MA Chidambaram Stadium, Chennai
Live Streaming – Star Sport Network and JIO Cinema
CSK Vs DC Weather and Pitch Report
सामान्य चेन्नई का गर्म मौसम होगा MA Chidambaram Stadium , Chennai में ओष के आसार नहीं हैं, अभी तक खेले गए मुक़ाबले में यहाँ लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 3 मुक़ाबले अपने नाम किये हैं , वहीँ पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 2 मुक़ाबले अपने नाम किये हैं | टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करना यहाँ आदर्श माना जाता है | यहाँ एवरेज स्कोर 173 का है जो की ये दर्शाता की ये पिच बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों के लिए अनुकूल है |
CSK Vs DC Possible Playing 11
Chennai Super Kings ( CSK )
Ruturaj Gaikwad, Ajinkya Rahane, Devon Conway, Moeen Ali, Shivam Dube, MS Dhoni (c&wk), Deepak Chahar, Ravindra Jadeja, Matheesha Pathirana, Maheesh Theekshana, and Tushar Deshpande
Delhi Capitals ( DC )
David Warner (c), Phil Salt , Rilee Rossouw, Manish Pandey, Mitchell Marsh, Sarfaraz Khan, Axar Patel, Ripel Patel, Aman Hakim Khan, Kuldeep Yadav and Ishant Sharma
WIN Prediction
कल का मैच CSK अपने होम ग्राउंड पे खेल रही है, वही DC का ये सीजन वैसे भी अच्छा नहीं जा रहा है, जहाँ खुद डेविड वार्नर के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है ऐसे में बल्लेबाज़ी की पूरी ज़िम्मेदारी फिरसे एक बार फील साल्ट और मिचेल मार्श पे टीकी होंगी, वही दूसरी तरफ धोनी के CSK के पास रविंद्र जडेजा और मनीष तीक्षणा जैसे शातिर स्पिन गेंदबाज़ मौजूद है जो इन दोनों खिलाडियों को परेशान कर सकते हैं, वैसे भी चेन्नई की पिच स्पिन गेंदबाज़ी को मदत देती है, ऐसे में हमें चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी नज़र आता है |
Probable Best Performer and Dream 11 Team Captaincy Choice
ये मुक़ाबला जो चेन्नास्वामी स्टेडियम में CSK vs DC बीच खेला जाना है, जहाँ एक तरफ होंगे महेंद्र सिंह धोनी की सेना तो दूसरी तरफ होंगे डेविड वार्नर के धुरंधर | ऐसे में रोमांच तो जोरो पे होना तय है, तो आइये जानते है कल के बेस्ट परफ़ॉर्मर के बारे में,
Devon Conway – बेहतरीन लय में चल रहे इस खिलाडी को आप अपने टीम में जरूर रखे इस साल के टॉप 5 रन बनाने वाली की सूचि में इसका नाम शामिल है, साथ ही साथ ये CSK के लिए ओपन भी कर रहे हैं तो ये है हमारे कप्तान पिक आज के मैच के
Mitchell Marsh – बल्लेबाज़ी में बड़े बड़े शॉट के लिए जाने जाले वाले मिचेल मार्श का इस साल का आईपीएल सीजन गेंद के साथ भी प्रदर्सन काफी शानदार रहा है, ऐसे में इनसे DC को काफी उम्मीदे होंगी
Akshar Patel – अपने तीखे टर्न के लिए अक्षर का नाम काफी चर्चा में रहता है, वही इस साल दस के सबसे भरोसेमंद खिलाडी के रूप में इन्होने अपनी पहचान बना ली है, गेंद के साथ साथ इनका बल्ला भी इस सीजन काफी चला है
Dream 11 Captaincy Pick For CSK vs DC Match
CSK Vs DC Dream 11 Prediction: अगर आज यह टीम बनाएंगे, तो ये 5 खिलाडी आपको बनाएंगे करोड़पति
Team 2
CSK Vs DC Dream 11 Prediction: अगर आज यह टीम बनाएंगे, तो ये 5 खिलाडी आपको बनाएंगे करोड़पति
Disclaimer: अगर आप भी ड्रीम 11 या किसी और भी फैंटसी टीम बनाते है तो इस गेम में वित्तीय जोखिम तत्व शामिल है, आपको इसकी लत लग सकती कृपया आप इसको अपनी जिम्मेदारी और अपने रिस्क पर खेलें।