आज का मेरा आर्टिकल है bollywood की जानी मानी हस्ती दीपिका पादुकोण के बारे में जिनका का नाम ड्रग्स चैट में आने के बाद बॉलीवुड में खलबली मची हुई है। इस खबर के सामने आने के बाद दीपिका को बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा हे लोग उनके मीम्स शेयर कर रहे हें ट्वीट कर रहे हें मॉल हे क्या दरअसल जांच में सामने आया था कि जया साहा के साथ चैट में दीपिका पादुकोण ने उनसे पूछा है- ‘माल है क्या‘ उनके इस सवाल को लेकर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है।
क्या इस तरह एक चैट के सामने आने से दीपिका को इस तरह से ट्रोल करना सही हे ?
मेरा सवाल ये हे की क्या बस एक चैट सामने आने से किसी को भी किसी को ट्रोल करना सही हे जब तक जो आरोप दीपिका पर लगाये गए हें वो साबित नही हो जाते अभी बस चैट सामने आई हे और इतना ट्रोल करना शुरू करदिया गया है।
हम लोगो के दूआरा क्या हम लोग जाँच पूरी होने का इंतजार नही कर सकते क्या इस तरह किसी को परेशान करना ट्रोल करना सही है। क्या हम ये सोच पा रहे हें की इस वक़्त दीपिका की मानसिक स्थिति क्या होगी क्या क्या हम लोगो को पूरा विश्वास हे की दीपिका पर जो आरोप लगे हें वो बिलकुल सही हें कए हमने जाँच पूरी होने का इंतजार नहीं कर सकते या पहले ही किसी को गुन्हेगार ठेअराना ठीक होगा !
मीम्स की आ गयी हे बाढ़
जब से ये दीपिका का मामला मीडिया में आया हे मानो मीम्स की तो जेसे बाढ़ ही आगयी हे हर कोई बस मजाक बनाने में लगा हुआ हे दीपिका की फिल्मो के संवाद का मजाक बनाया जा रहा हे लोग बोले- एक चुटकी ड्रग्स की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबू, पहले ये बताओ, “माल” मिला कि नही,देखो ये दीवानी नशेडी हो गयी और भी न जाने क्या क्या आप लोग बताइए क्या ये सही है।
न सिर्फ दीपिका बल्कि कोई भी हो चाहे वो राकुल प्रीत सिंह हो या आप और में जब तक किसी पर आरोप पूरी तरह साबित नही हो जाते क्या किसी को एसे ट्रोल करना सही हे क्या उसे हम दिमागी हालत से कमजोर नही बना रहे चाहे उसने वो काम किया हे या नही पर हम लोग उसे पहले ही गुन्हेगार ठेहेरा के परेशान नही कर रहे आप ही बताइए क्या वो लोग सही हें जो ऐसा कर रहे हें
क्या सच में लोगो को बस मौका चाहिये कहने का?
क्या सच में बस लोग मोका चाहते हें किसी को परेशान करने का किसी को बदनाम करने का मेरा बस इतना कहने का मतलब हे क्या हमे पहले ये नहीं देखना चाहिये की बात में कितनी सचाई हे और कितनी नहीं क्या हमे किसी को थोडा वक़्त नही देना चाहिये वो हम ही लोग हें न जो किसी को भी एक खबर से आसमान पर बेठा देते हें और एक खबर से ही नीचे भी गिरा देते हें क्या ये सही हे क्या हमे इस बारे में थोडा सोचने की जरूरत नही हे
अभी तक नही की गयी है कोई गिरफ़्तारी?
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही इस खबर में और भी लोगो के नाम शामिल हें पर अभी तक किसी की गिरफ़्तारी की खबर सामने नही आई हे हा पूछताछ सबसे बहोत घंटो तक चली हे NCB ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नही किया हे वो सबूत जुटाने में लगी हें और इसलिए ही सबसे पूछताछ भी हो रही हे पर सोशल मीडिया पर तो लोगो ने पहले ही दीपिका को गुन्हेगार साबित करदिया है।
जैसे मानो ये साबित हो चूका हे की दीपिका ड्रग्स लेती ही हें या मनो किसी ने उन्हें ऐसा करते हुए देखा हे हमारे देश में करोड़ो लोग शराब का सेवन करते हें और भी न जाने क्या क्या तो क्या उसपर पाबन्दी नही लगनी चाहिये उसपर लोग क्यों कुछ नही बोलते क्यों हम लोग बस तभी जागते हें जब किसी बड़ी हस्ती का नाम सामने आता हे क्या ये सब बस वोही लोग करते हे क्या ये ड्रग्स जेसी चीज बंद नही होनी चाहिये ना ये देश में मोजूद होगी और ना ही कोई इसका सेवन कर पायगा जाने कितने लाख लोगो की जान बच जायगी क्यों हमारी आँखे बस तभी खुलती हें जब कोई बड़ी हस्ती का नाम सामने आता हे!
क्या लोगो की सोच सही हे या गलत?
लोग बताये की क्या बस किसी बड़ी हस्ती का नाम आने से ही उस विषये पर बात होगी कमेंट होंगे सोशल मीडिया पर ट्रेंड चलेगा क्यों सिर्फ तभी क्यों उससे पहले क्यों नही आज ये मामला हे कल कोई और मामला होगा पर हम लोग ट्रेंड तो बस तभे चलायंगे जब उस मामले में कोई बड़ी हस्ती शामिल होगी क्यों उससे पहले क्यों नही खुद के लिए अपने परिवार के लिए क्यों नही आखिर कहा से आया ये ड्रग्स कहा से लत लगी बॉलीवुड के लोगो को इसकी क्या उन्होंने इसे लिया भी या नही अभी कुछ साबित नही हुआ पर हमे तो बस आरोप लगाने हें सचाई नही जाननी कुछ समझना नही हे बस कोई खबर आई और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू क्यों?
आज के इस आर्टिकल से आपने क्या समझा?
आज का ये आर्टिकल न तो किसी के पश्क में हे और न ही विपक्ष में बस उस बात की और ध्यान दिया जो किसी ने सोचा ही नही की क्या सच हे और क्या झूठ बस सुना देखा और ट्रेंड करदिया # एक चुटकी ड्रग्स की कीमत तुम क्या जानो रमेश बाबु, कहते हें ये दीवानी नशेड़ी हो गयी और भी पता नही क्या क्या # दीपिका ये #दीपिका वो
फिर ऐसा होगा
और आगे भी ऐसा होता रहेगा ये सिलसिला क्या कभे रुकेगा नही कभी नही आज दीपिका हे तो कल फिर कोई नया नाम शामिल होगा और फिर एक नई कहानी होगी एक नये नाम के साथ ये ट्रेंड ऐसे ही चलता रहेगा कभी नहीं रुकेगा ना आज ना कल फिर कोई दीपिका आयगी और फिर एक नई कहानी लिखी जायगी न कुछ सोचा जायगा न समझा जायगा बस ट्रोलिंग होगी.