आ गयी मिर्जापुर 2 खत्म हुआ दर्शकों का लम्बा इंतजार
लम्बे इंतजार के बाद अमेज़न प्राइम लाया है अपनी लोकप्रिय वेब सीरीज मिर्जापुर 2 अमेज़न ने मिर्जापुर के दुसरे सीजन के रिलीज़ डेट की घोषणा कर दी हे | 23 अक्टूबर को मिर्जापुर स्ट्रीम होने वाली है| आइये जानते हें क्या हे खास कोन-कोन हें नये चेहरे और कोन कोन पुराने बने हुए है।
अनुक्रम [दिखाएँ]
कौन कौन है मिर्जापुर 2 की पूरी स्टार कास्ट
विजय वर्मा- पिछले कुछ समय में विजय वर्मा ने काफी नाम कमाया हे और अब इन्होने एंट्री ली हें मशहुर वेब सीरीज मिर्जापुर की सीरीज 2 में इनकी शुरआत इंडस्ट्री में हुई थी रणवीर सिंह स्टारर मूवी गली बॉय के साथ| इसके बाद ये नेत्फ्लिक्स की एंथोलोजी फिल्म घोस्ट स्टोरीज में नज़र आये| इसके बाद इन्होने जान्हवी कपूर के साथ भी काम किया| हाल ही में इन्होने तिग्मांशु धुलिया की फिल्म यारा में भी काम किया| इसके अलावा यह ए सूटेबल बॉय में भी नज़र आने वाले हें|
प्रियांशु पेन्यूली –मिर्जापुर 2 में दूसरी नई एंट्री हे प्रियांशु पेन्यूली की प्रियांशु हाल ही में नेत्फ्लिक्स पर आई क्रिस हेम्स्वेर्थ और रणदीप हुड्डा की एक्शन फिल्म एक्सट्रेक्शन का हिस्सा बने| इसमें इन्होने विलेन का किरदार निभाया हे|
ईशा तलवार-मिर्जापुर की तीसरी और नई एंट्री हे ईशा तलवार की ये “आर्टिकल” 15 में थी और अब ये मिर्जापुर 2 का हिस्सा बनने वाली हें| ईशा ने आर्टिकल 15 में अदिति रंजन का किरदार निभाया हे| इसके साथ ही ये नेत्फ्लिक्स पर रिलीज़ फिल्म कामयाब में भी नज़र आई थी| और अब ईशा नज़र आएंगी मिर्जापुर 2 में ये देखना दिलचस्प होगा की ईशा क्या किरदार निभा रही हें|
पुरानी स्टार कास्ट में कौन कौन है और कौन कौन नही
मिर्जापुर 2 में पुरानी कास्ट में से पंकज त्रिपाठी हें, अली फज़ल, दिव्यांदु, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गोड, अमित सियाल, अर्जुन शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा, और राजेश तेलंग, ये सभे एक्टर वापसी कर रहे हें| पर फेंस विक्रांत मेसी और श्रेया पिल्गावंकर को मिस करेंगे|
क्या था मिर्जापुर के पहले पार्ट में?
भारत में दर्शकों को किसी वेब सीरीज का सबसे ज्यादा इंतजार है तो वह है मिर्जापुर सीजन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर साल 2018 में रिलीज इसके पहले सीजन ने ऐसा जलवा बिखेरा कि भारत में बनने वाली वेब सीरीज का रूप ही बदल गया. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर, बलिया, बनारस और आसपास के जिलों के गैंग्सटर और उनके गैंग में भर्ती होने वाले नए-नए लड़कों के शौक और महत्वाकांक्षाओं को हिंसा, रोमांच और सेक्स की चासनी में लपेटकर गुरमीत सिंह और करण अंशुमन ने ऐसी कहानी बुनी और अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज में शक्ल में लोगों के सामने इस तरह पेश किया कि लोग मिर्जापुर के दीवाने हो गए।
सीन दर सीन रोमांच और एपिसोड दर एपिसोड अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदू शर्मा और विक्रांत मेसी समेत सभी कलाकारों के उम्दा प्रदर्शन के साथ ही डायलॉग, वास्तविक लोकेशन पर फिल्मांकन और पूर्वांचल की कहानियां मिर्जापुर में ऐसे झलकी कि यह भारत में बनी सबसे अच्छी और पॉप्युलर वेब सीरीज की टॉप लिस्ट पर है।
अब मिर्जापुर 2 के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर आई है. आपको पता ही होगा कि मिर्जापुर 2 की शूटिंग भारत में कोरोना वायरस के आने से पहले ही पूरी हो गई थी. पोस्ट प्रोडक्शन वर्क शुरू होता, उससे पहले ही लॉकडाउन हो गया और कलाकार अपने घरों में सिमटकर रह गए. बाद में मिर्जापुर वेब सीरीज के लीड एक्टर अली फजल की मां का देहांत हो गया, जिससे डबिंग का काम प्रभावित हुआ. अब फिल्म के अहम कलाकार अली फजल, श्वेता त्रिपाठी और दिव्येंदू शर्मा ने वेब सीरीज की डबिंग शुरू कर दी है और दर्शकों को मेसेज दिया है कि आपका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।
इस बार क्या होगा खास जानने के लिए जरुर देखिएगा मिर्जापुर 2?
कुछ महीने पहले मिर्जापुर सीजन 2 का लोगो टीजर रिलीज हुआ था, जो कि 35 सेकेंड का था. इसमें मिर्जापुर सीजन 1 से आगे की कहानी की झलक मिली थी. मिर्जापुर सीजन 1 में विक्रांत मेसी और श्रिया पिलगांवकर की मुन्ना भैया यानी दिव्येंदू शर्मा हत्या कर देता है और किसी तरह बब्लू भैया (अली फजल) और गजगामिनी यानी गोलु (श्वेता त्रिपाठी) जान बचाकर भाग पाते हैं।
इधर कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) एक पुलिस अधिकारी की हत्या कर देते हैं. इसके बाद मिर्जापुर का पहला सीजन अहम मोड़ पर खत्म हो जाता है. मिर्जापुर सीजन 1 ऐसी जगह खत्म होता है कि दर्शक सोचते ही रह जाते हैं कि अब क्या होगा और अगले सीजन में क्या कुछ देखने को मिलेगा? यानी दर्शकों के मन में अगले सीजन के प्रति उत्सुकता इस कदर हावी हो जाती है कि उनका सीजन 2 के लिए इंतजार उसी समय शुरू हो जाता है. यही किसी भी वेब सीरीज के क्रिएटर के लिए सबसे बड़ी सफलता है कि वह दर्शकों के मन में दूसरे सीजन के लिए उत्सुकता जगा दे।
Mirzapur Season 2 Release Date
आखिर लाखो फेंस का इंतजार अब खतम होने जा रहा हे आज इसका ट्रेलर लाँच हो रहा हे और 23 अक्टूबर को वेब सीरीज रिलीज़ हो रही हे आपके अपने अमेज़न प्राइम वीडियो पर तो जो भी फेंस इस वेब सीरीज का इंतजार कर रहे थे बस अब उनका इन्तेजार खतम होने वाला हे आ रही हे आपकी अपनी पसंदीदा वेब सीरीज मिर्जापुर 2 उल्लेखनीय है कि अमेजन प्राइम वीडियो पर बीते दिनों पंचायत, पाताल लोक और ब्रिथ 2 जैसी अच्छी वेब सीरीज रिलीज हुई है।
मिर्ज़ापुर सीजन 2 देखने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
ऐसे में अमेजन प्राइम कोरोना संकट काल में ही मिर्जापुर 2 भी रिलीज करने की तैयारी कर रहा है, ताकि लोगों को आंशिक लॉकडाउन में मनोरंजन का भंडार मिले. दर्शकों को मिर्जापुर 2 से काफी उम्मीदें हैं. पहले सीजन में जिस तरह अपने किरदार को बखूबी से निभाया था और वेब सीरीज में जान फूंक डाली थी।
वैसे ही फिर से अली फजल, पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदू शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, राजेश तलांग और कुलभूषण खरबंदा समेत अन्य प्रमुख कलाकारों को दर्शक मिर्जापुर 2 में भी देखना चाहते हैं. आने वाले समय में ही पता चलेगा कि करण अंशुमन और गुरमीत सिंह दर्शकों को किस तरह मिर्जापुर के अगले सीजन से रूबरू कराते हैं. देखते हें आने वाला सीजन केसा होगा पहले सीजन की तरह दमदार धमाकेदार और लोगो को रोमांचित करदेने वाला तो बस दिल थाम के बेठिये आ रही हे मिर्जापुर 2|