Anil Dujana Wiki: कौन था गैंगस्टर अनिल दुजाना? एनकाउंटर के बाद आया सीएम का बड़ा बयान 

Anil Dujana Wiki– 65 से अधिक संदिग्ध मामलो का अपराधी, मेरठ में STF ने किया एनकाउंटर अनिल दुजाना अपराध की दुनिया में ये नाम काफी जाना जाने वाला नाम है, जिसपे 65 से अधिक आपराधिक मामला दिल्ली उप और कई दूसरे राज्यों में भी दर्ज हैं, इसमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट पाट, आर्म्स एक्ट जैसे कई संदिग्ध जुर्म शामिल है।

अनिल दुजाना कौन है

अनिल दुजाना का असली नाम अनिल नागर था।

अनिल दुजाना का जन्म दुजाना गांव के एक हिन्दू सामान्य वर्ग के परिवार में हुआ था जो की बादलपुर थाने के गौतमबुद्धा नगर में पड़ता है इनके पिता का नाम चतरू सिंह है जो खुद भी एक दबंग है, कई मुक़दमो में इनकी पेशी लगी रहती है. अनिल के पत्नी का नाम पूजा है |

Real/Full Name Anil Nagar
Known As Criminal From western Uttar Pradesh
Nick Name Anil Dujan
Age 36 year old
Date Of Birth/Birthday N/A
Religion/Caste Hindu
Zodiac/Sun Sign N/A
Nationality Indian
Birth Place N/A
Residence N/A
Marital Status Married
Wife Pooja

१८ हत्या के अभियुक्त और लगभग ६५ जुर्म में नाम

अनिल दुजाना पे १८ हत्या मामलो का केस दर्ज है वही ६५ आपराधिक मामलो में संलिप्तता पायी गयी है, गौरतलब है की अनिल दुजाना फ़िलहाल जमानत पर जेल से बाहर आया था दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पिछले साल जनवरी में हत्या के केश में अनिल दुजाना को गिरफ्तार किया था।

जमानत पर जेल से बहार आते ही अनिल दुजाना ने व्यापारियों को धमकाना शुरू कर दिया था और कोर्ट में पेशी के लिए भी नहीं जा रहा था जिसके बाद उप पुलिस के टास्क फाॅर्स ने मेरठ में एक एनकाउंटर में अनिल दुजाना को ढेर कर दिया.

Anil Dujana Wiki

उप पुलिस ने रखा था ७५ हज़ार का नगद इनाम

जी हाँ दोस्तों, एक समय उप पुलिस के लिए सर दर्द बना ये अनिल दुजाना बेहद ही शातिर और खतरनाक गैंगस्टर था ये अपना ठिकाना बहुत जल्दी जल्दी बदलता रहता था जिस से उप पुलिस इसे ट्रैक नहीं कर पा रही थी, और इसके जुर्म के दास्तान कम होने के नाम ही नहीं ले रहे थे , इस से परेशान होकर उप पुलिस ने अनिल दुजाना के ऊपर ७५ हज़ार नगद इनाम की घोषणा की थी . इस बात से आप अंदाज़ा लगा सकते है की ये कितना खूंखार गैंगस्टर था .

२००२ में कि पहली हत्या

अनिल दुजाना पहली बार सुर्खियों में तब आया जब इसने २००२ में हरबीर सिंह पहलवान की हत्या कविनगर के पास कर दी थी और इसके बाद एक के बाद एक आपराधिक मामलो में अनिल दुजाना का नाम आने लगा था, फिर २०११ में सुन्दर भाटी की हत्या एक-४७ से करने के बाद ट्रिपल मर्डर केस में २०१२ में जेल हुई |

जेल से ऑपरेट करता था गैंग

जेल जाने के बाद भी अनिल के अपराध कम नहीं हुए, वो जेल से अपने गैंग को ऑपरेट करता था, जेल के चारदीवारी में बैठ कर गैंग में कब क्या करना है सब वही तय करता था |

कोर्ट परिसर में ही रचाई शादी

ये बात फरवरी २०१९ की जब अनिल दुजाना ने कोर्ट परिसर में ही बागपत से आयी अपनी प्रेमिका पूजा से मांगनी कर ली थी, दरअसल बात ये है की अनिल महराजगंज जेल से गौतमबुद्धनगर के जिला अदालत में हत्या के पेशी पे लाया गया था जहाँ पहले से अनिल के अधिवक्ता ने कोर्ट से परमिशन ले रखा था, जहाँ दोनों की मांगनी संपन्न हुई और साल २०२१ में बैल पे जेल से आने के बाद दोनों ने शादी कर ली |

भोला झाल पे हुआ एनकाउंटर

मिली जानकारी के अनुसार स्टफ के एक टीम को सूचना मिली थी की भोला झाल पर अनिल दुजाना को सक्रिय देखा गया है, फिर स्टफ ने एक प्लान बनाया और इलाके को चारो तरफ से घेर अनिल को सरेंडर करने को कहा गया पर Anil ने STF टीम पर लगातार ढेर सारी गोलिया बरसा दी फिर मौकाए वारदात पे स्टफ के तरफ से जवाबी कार्यवाही में अनिल दुजाना मारा गया.

एनकाउंटर के बाद उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने दिया अपना बयान,

उत्तर प्रदेश के कम योगी आदित्यनाथ ने कहा है की उत्तर प्रदेश में माफिया के लिए कोई जगह नहीं है, गौरतलब है की यहाँ एक के बाद एक गैंगस्टर का एनकाउंटर या अरेस्ट लगातार जारी है, जिस से लोगो में गैंगस्टर का दर काम हुआ है और पूरे प्रदेश शांति बहाल हुई है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top