Black Box क्या होता है ? | What is Black Box in Hindi

हेलो फ्रेंड्स इस पोस्ट में मैं आज आपको बताऊंगा की Black Box kya Hota hai? Yeh Kaha use Hota hai? Kaisa dikhta hai yeh हम जानते हैं की एयरलाइन कम्युनिकेशन करने का सबसे  फास्टेस्ट तरीका है। जितना फ़ास्ट तरीका उतनी ही एडवांस टेक्नोलॉजी भी है। एयरक्राफ्ट अपने आप में टेक्निकली बहुत काम्प्लेक्स है और बहुत रिस्की भी होते है।

आधार कार्ड क्या है और कैसे बनाये | What is Aadhar Card in Hindi?

ब्लैक बॉक्स क्या होता है?

Black Box Kya Hota Hai

  • ये एक हवाई जहाज का ‘ब्लैक बॉक्स’ या फ्लाइट डाटा रिकॉर्डर होता है जो कि विमान के उड़ान के दौरान इससे हम सभी तरह कि गतिविधि को रिकॉर्ड करता है।
  • इस बॉक्स को सुरक्षा कि नजर से इसको विमान के पिछले हिस्से में रखा जाता है।
  • ये बॉक्स बहुत ही मजबूत धातु टाइटेनियम का बना होता है।
  • इस बॉक्स की मदद से हमको ये पता चलता है अगर विमान में कोई खराबी हो जाती है तो इससे ये पता चल जाता है की विमान में क्या खराबी हुई है और इसकी मदद से हमें ये पता चलता है।

ब्लैक बॉक्स की आवश्यकता क्यों पड़ती है?

MBBS Full Form In Hindi | एम.बी.बी.एस का मतलब क्या होता है?

इस ब्लैक बॉक्स की आवश्य्कता हमें विमान हादसों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए इस उपकरण को इसमें लगाया जाता है। जिससे की हमें इससे ये पता चला सके की जिससे की भविष्य में होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।

ब्लैक बॉक्स का आविष्कार किसने किया?

ब्लैक बॉक्स का आविष्कार Dr David Warren जो की एक ऑस्ट्रेलियन वैज्ञानिक थे उनको ही इस ब्लैक बॉक्स के आविष्कार के लिए ही जाना जाता है।

Jio Glass Kya Hai In Hindi | इसकी भारत में कीमत कितनी है?

ब्लैक बॉक्स के अंदर क्या होता है? (What is inside of Black Box)

इस ब्लैक बॉक्स के अंदर आज हम आपको ये बताने जा रहे है की ब्लैक बॉक्स के अंदर क्या होता है तो चलिए फिर शुरू करते है-

Flight Data Recorder

इससे हमको विमान की दिशा और इसकी ऊँचाई, ईंधन, गति तथा विमान के केबिन के अंदर का तापमान का पता चलता है और इसके अंदर ये 25 घण्टे की जानकारी को एकत्रित करके रख सकता है।

MP3 & MP4 Full Form क्या होता है?

Cockpit Voice Recorder

इसके अंदर विमान के लास्ट के 2 घंटों के दौरान की आवाज़ को रिकॉर्ड करता है। यह इंजन की आवाज़, अलार्म की आवाज़, केबिन की आवाज़, और भी चीज़ो की आवाज़ को ये टूल रिकॉर्ड करता है इससे ये पता चलता है की हादसे के वक़्त विमान में किस तरह का माहोल था।

ब्लैक बॉक्स कैसे काम करता है?

तो चलिए फिर शुरू करते है की ब्लैक बॉक्स कैसे काम करता है और क्या करता है:

  • यह ब्लैक बॉक्स 1100°C के तापमान को सहन कर लेता है और 30 दिन तक ये बिना बिजली के काम कर सकता है।
  • जब भी ये बॉक्स किसी जगह पर गिरता है तो 30 दिन तक एक बीप की आवाज़ निकलता रहता है।
  • यह ब्लैक बॉक्स 14000 फ़ीट के गहरे पानी में भी संकेत भेज सकता है।

उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन

आज आपने इस पोस्ट से क्या सीखा

आज मैंने आपकोइस पोस्ट के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है ब्लैक बॉक्स क्या होता है और ये कैसे काम करता है अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इस पोस्ट अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते है अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल पूछना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top