Elyments App In Hindi

एलिमेंट्स एप क्या है – कैसे मिलेगी WhatsApp और Facebook की सुविधा ?

Elyments App In Hindi: हेलो दोस्तों क्या आप जानते है की भारत का एक सोशल मीडिया एप लांच हो गया है जिसका नाम एलिमेंट्स है अगर आप इसके बारे में कुछ भी नही जानते है तो आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताने जा रहा हूँ की एलिमेंट्स एप क्या है और इसको आप कैसे उपयोग कर सकते है और इस एलिमेंट्स एप के क्या क्या फायदे है।

जब से भारत सरकार के द्वारा Chinese App को बैन किया गया है तबसे भारत की जनता ने Chinese Product का बहिष्कार करना शुरु कर दिया है। जिसकी वजह से भारत सरकार ने इस ऍप को लांच किया है।

इसी के साथ ही साथ Local For Vocal की डिमांड भी काफी तेज़ी के साथ बढ़ती जा रही है। जब से Chinese App पर बैन लगा है तब से मार्केट में बहुत सारे इंडियन ऍप्स लांच हो गए है जैसे की चिंगारी, मित्रों ऍप, टेलीचर्चा जैसे बहुत सारे आ गए है।

ये एक ऐसा ऍप है जो की सीधे सीधे फेसबुक और व्हाट्सप्प को टक्कर देता है, इस ऍप की मदद से ये ऍप भारत में एक सुपर ऍप की तरह काम करने वाला है मैं आपको आज ये बताने जा रहा हूँ की ये ऍप कैसे काम करता है और इसके क्या क्या फायदे होने वाले है तो चलिए फिर हम इसको शुरू करते है।

एलिमेंट्स एप क्या है – What is Elyments App In Hindi

Elyments App एक भारतीय ऍप है जो की ख़ास तौर पर भारत में रहने वालो के लिए बनाया गया है इस ऍप को बनाने का सिर्फ एक ही मकसद है कि इसमें Users की सभी जरूरते पूरी हो सकें और इसको पूरी तरह से Users  Friendly बनाया गया है।

इस ऍप को उपयोग करके बड़ी ही आसानी के साथ आप इससे लोगों के साथ कनेक्ट हो सकते है और अपने फ्रेंड्स के साथ इस ऍप का उपयोग कर सकते है और इसमें आप अपना एक नेटवर्क भी क्रिएट कर सकते है और अपने इंटरेस्ट के अनुसार आप अपने पसंद के लोगों को ढूंढ भी सकते है और आप इसमें वीडियो कॉल पर भी बात कर सकते है।

इस एलिमेंट्स एप को भारत के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस ऍप को लांच किया है। वही पर इस पॉपुलर ऍप को फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प को टक्कर देने के लिए बनाया गया है यह ऍप भारत का पहले सोशल मीडिया ऍप है जो की सारे पॉपुलर सोशल मीडिया ऍप को सीधे टक्कर देता है।

Elyments App कितने भाषाओँ में उपलब्ध है?

Elyments App इस समय 8 भाषाओं में उपलब्ध है, हो सकता है बाद में इसमें और भाषाओं को भी जोड़ा सकता है और इस ऍप को काफी सेफ और सिक्योर बनाया गया है यही पर इसमें users की प्राइवेसी का ख्याल रखा गया है। और इस ऍप का सर्वर भी भारत का ही है।

Elyments App को बनाने का मुख्य उद्देश्य ये है की भारत के नागरिको को आत्मनिर्भर बनाना है और इस ऍप में हमें सभी प्रकार की सुविधाएँ भी मिलने वाली है जिसकी मदद से इस ऍप को सीधे Facebook, Whatsapp और Instagram टक्कर मिलती है।

Elyments App कब लांच किया गया था?

Elyments App को ऑफिशियली तौर पर 5th जुलाई 2020 को भारत के उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू जी ने 12 p.m पर इसको लांच किया था, वही पर इस ऍप पर अभी तक 1 मिलियन से भी ज्यादा Users ने इस ऍप को डाउनलोड कर लिया है।  वही पर इस ऍप को आत्मनिर्भर भारत के कम्पैन के अंतर्गत इसको लांच किया गया है।

इस मेड इन इंडिया ऍप को भारत में iOS और Android प्लेटफार्म पर लांच किया गया है यह ऍप पूरी तरह से फ्री है और आप इसे आसानी से प्लेस्टोर से आसानी से डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते है।

इस Elyments App के डाटा को किसी भी third-party ऍप के साथ लिंक नहीं किया गया है इस ऍप में आपका डाटा और सिक्योरिटी का पूरा ध्यान रखा गया है।

एलिमेंट्स ऍप की विशेषताएं

  • इसमें आपको फ्री एरर फ्री वीडियो कालिंग की सुविधा मिलती है।
  • यहाँ पर आपको फ्री वॉइस कालिंग भी मिलती है।
  • यहाँ पर आपको Real Time Chat Option भी मिलता है।
  • इस ऍप की मदद से आप आसानी से फ्रेंड्स को ऐड कर सकते है।
  • इस ऍप पर आप अपने ओपिनियन भी शेयर करते है।
  • इसमें भी आप फेसबुक की तरह लाइक, शेयर और कमेंट कर सकते है।
  • इस ऍप में आपको In-Built Camera Software भी देख सकते है।
  • इस ऍप में आपका डाटा पूरी तरह सेफ और सिक्योर रहता है जिसकी मदद से आपका डाटा पूरी तरह से सेफ रहता है।

Elyments App के Founder कौन है और वो किस देश के रहने वाले हैं?

Elyments App को 1000 आईटी प्रोफेशनल से भी ज्यादा लोगों ने इस ऍप को बनाया है इस ऍप को देश और विदेश में रहने वाले भारतीयों ने इस अप्प पर काम करके इस ऍप को बनाया है।

इस ऍप को बनाने में श्री श्री रविशंकर के वालंटियर्स के द्वारा बनाया गया है जोकि एक Art of Living के हिस्सा है वही पर उनका साथ दिया है Sumeru Software Solutions Pvt Ltd. ने इन दोनों की पार्टनरशिप में इस ऍप को लांच किया गया है।

एलिमेंट्स एप डाउनलोड कैसे करे?

इस एलिमेंट्स एप को आप आसानी से फ्री में अपने प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इसका उपयोग कर सकते है। ये ऍप बिलकुल फ्री है इस ऍप के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी पैसा नहीं देना है आप नीचे दिए गए लिंक पर जाकर भी इसे डाउनलोड कर सकते है।

क्या Elyments App सुरक्षित है?

जी हाँ एलिमेंट्स एप बिलकुल पूरी तरह से सुरक्षित है इस ऍप में आपका डाटा पूरी तरह सेफ और सिक्योर रहता है जिसकी मदद से आपका डाटा किसी भी तरह से लीक नहीं होता है और इसमें किसी भी प्रकार की Third-Party ऍप का इस्तेमाल नहीं किया गया है और सबसे ख़ास बात तो ये है की इस ऍप का सर्वर भारत में ही है।

Ministry of Electronics and Information Technology के तहत इस भारतीय ऍप को लांच किया गया है जिसकी मदद से आप इसको उपयोग करके अपने काम की प्रोडक्टिविटी को बढ़ा सकते है और उसके साथ ही साथ आप इसको सुविधानुसार इसको अपग्रेड भी कर सकते है।

आज आपने इस पोस्ट से क्या सीखा

आज हमें आपको ये बताने की कोशिश की है की एलिमेंट्स एप क्या है और आप इसका उपयोग किस प्रकार से कर सकते है और इसमें आपका डाटा पूरी तरह से सिक्योर रहता है जिसकी मदद से आप इसको कैसे उपयोग कर सकते है। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी समस्या हो या फिर आप कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप हमें नीचे कमेंट करके बता सकते है और आप इस वेबसाइट पर कोई आर्टिकल भी लिखना चाहते है तो आप हमें वो भी बता सकते है। अगर आपको ये पोस्ट Elyments App Wikipedia in Hindi पसंद आया हो तो आप इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top