Google Meet क्या है

Google Meet क्या है और इसके क्या फायदे है | What Is Google Meet

Google Meet क्या है: हेलो दोस्तों क्या आप जानते है कि इस lockdown में बहुत से लोगों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कॉल पे बात करना पढ़ रहा है ऐसे में लोग ऐसे Apps कि तलाश में रहते है जिससे कि उन्हें बहुत ही आसानी हो जाए इन्ही सब चीजों को ध्यान में रखते हुए गूगल ने अपना Apps ऑफिशली तौर पर लांच कर दिया है जिसमे के आपको ये सब फीचर आसानी से उपलब्ध हो जायेंगे।

अगर आप गूगल मीट के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से पूरा पढ़ कर जान सकते है आज मैं आपको ये बताने जा रहा हूँ की गूगल मीट क्या है और इसको कैसे उपयोग करते है तो फिर चलिए शुरू करते है बिना देरी किये।

इसके बारे में भी पड़े: एलिमेंट्स ऍप क्या है?

गूगल मीट ऍप क्या है- Google Meet App In Hindi

गूगल मीट ऍप एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कालिंग ऍप है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉल बड़ी ही आसानी के साथ कर सकते है, इस ऍप को खासतौर पर प्रोफेशनल इस्तेमाल करने के लिए बनाया गया है जिसकी मदद से आप अपने कलीग के साथ आप जुड़ सकते है और आप उनके साथ आसानी से इंटरैक्ट कर सकते है। और इस गूगल मीट को डेवलप्ड और डिज़ाइन किया गया है गूगल के द्वारा ही क्युकी गूगल हैंगऑउट जल्द ही बंद करने वाला है इसीलिए उसने गूगल मीट और गूगल चैट को लांच किया है जिससे की उसके यूजर इस ऍप को यूज़ कर सके।

गूगल ने गूगल मीट को कुछ ख़ास फीचर के साथ लांच किया है जिसके कारण से बहुत ही जल्दी और आसानी से पूरी दुनिया मैं बहुत फेमस हो गया है। इस ऍप को इस्तेमाल करने के लिए आपका जीमेल मैं अकाउंट होना जरुरी होता है जिसकी मदद से आप इससे आसानी से जुड़ सकते है क्युकी इस समय पुरे भारत के लोग इस समय घर में बैठ कर अपना काम कर रहे है ऐसे में ये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऍप बहुत ही कारगर सिद्ध होने वाला है।

गूगल मीट किस देश का ऍप है?

गूगल मीट संयुक्त राज्य अमेरिका देश का ऍप है जिसको की गूगल कंपनी के द्वारा बनाया गया है।

गूगल मीट का इस्तेमाल कैसे करे? How To Use Google Meet

आप गूगल मीट का यूज़ आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर कर सकते है अगर आप अपने कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसके लिए कैमरा और माइक दोनों चीज की जरुरत पड़ेगी। और अगर आप इसका यूज़ मोबाइल में करना चाहते है तो ये दोनो चीज पहले से ही मोबाइल में रहती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने कंप्यूटर में सबसे पहले जीमेल को ओपन करना है उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में गूगल मीट का ऑप्शन मिल जायेगा इस पर आप क्रिएट मीटिंग पर क्लिक करके मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है।

इसके बारे में भी पड़े: Mp3 और Mp4 का फुल फॉर्म क्या होता है?

गूगल मीट पर अपनी ID कैसे बनाये?

खुद के निजी इस्तेमाल के लिए:

इसके लिए आपको सबसे पहले गूगल अकाउंट में ID बनानी है उसके बाद आपको केवल sign-in करना होता है अपने गूगल अकाउंट में जिसकी मदद से आप इसको फ्री में sign-up कर सकते है।

अपने व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए:

इसके लिए सबसे पहले आपको G-Suit का यूजर होना पड़ेगा अगर आपका इस पर पहले से अकाउंट है तो आप इसका इस्तेमाल सबसे पहले sign-in करके कर सकते है, अगर आपका इस पर अकाउंट नहीं है तो इसमें आपको पहले sign-up करना पड़ेगा।

गूगल मीट का इस्तेमाल क्यों करें?

गूगल के अनुसार गूगल मीट का इस्तेमाल करने से इसका यूजर के प्रति इसका एक्सपीरियंस बहुत ही आसान हो जायेगा इसको उपयोग करने में इसमें आप आसानी के साथ वीडियो कालिंग का उपयोग कर सकते है।

क्युकी गूगल मीट एक गूगल का प्रोडक्ट है इसीलिए ये एक बहुत ही लाइट और फ़ास्ट इंटरफ़ेस वाली ऍप है इसको आप बहुत ही आसानी से उपयोग कर सकते है। अगर आपके पास एक गूगल अकाउंट है आप इसका उपयोग करके आप 250 लोग एक साथ इसमें मीटिंग में ज्वाइन कर सकते है।

ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ पड़े: Kinemaster For PC

गूगल मीट ऍप डाउनलोड कैसे करें?

अगर आप गूगल मीट का यूज़ करना चाहते है तो सबसे पहले आपको इसको डाउनलोड करना पड़ेगा आप चाहे तो आप नीचे दिए गए लिंक से भी आप इसको फ्री में डाउनलोड कर सकते है।

गूगल मीट कंप्यूटर में कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप गूगल मीट को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप में यूज़ करना चाहते है तो आपको किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर का यूज़ करने की कोई जरुरत नहीं है इसमें सबसे पहले आपको अपने गूगल क्रोम, Mozila Firefox या कोई भी वेब ब्राउज़र में आप नीचे दिए गए लिंक ओर क्लिक करके कर सकते है।

आपको इस लिंक पर जाकर इसमें अपने गूगल अकाउंट से sign-up करके आप इसका उपयोग कर सकते है।

गूगल मीट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी डिवाइस में आप को सबसे पहले ऍप को इनस्टॉल करना है और इसको इनस्टॉल करने के बाद आपको इसको ओपन करना है।
  • ऍप को ओपन करने के बाद ऍप कुछ परमिशन आपसे मांगेगा जिसके बाद उसको देख कर आपको उसको अल्लोव पर क्लिक कर देना है।
  • इस ऍप को ओपन करने के बाद आपको इसमें अपने गूगल अकाउंट से sign-up करना है फिर उसके बाद अपने अकाउंट से लॉगिन कर लेना है।
  • इसको लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन में आपको इसमें दो ऑप्शन दिखाई देंगे पहला तो New Meeting का और दूसरा Meeting Code का।
  • इसमें आप New Meeting पर क्लिक करके आप कोई भी नयी मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है वही पर आप मीटिंग कोड पर क्लिक करके इसमें मीटिंग कोड डालकर आप इसमें मीटिंग में शामिल कर सकते है।

इन सारे स्टेप्स को आप फॉलो करके आप इसे आसानी से इसका उपयोग कर सकते है।

गूगल मीट के फायदे

  • गूगल मीट में आप 250 लोगो  को आसानी से जोड़ सकते है।
  • गूगल मीट को आप मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप पर आसानी से उपयोग कर सकते है।
  • गूगल मीट सुरक्षा की नजर से बहुत ही अच्छा है।
  • इसमें आप आसानी से अपने फ्रेंड्स को ऐड सकते है।
  • इसको यूज़ करना बहुत ही सिंपल है और इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है।

क्या गूगल मीट को फ्री में इस्तेमाल कर सकते है?

ji हां आपने बिलकुल सही सुना गूगल मीट का उपयोग इस समय आप फ्री में कर सकते है आप अपने वेब ब्राउज़र में जाकर meet.google.com पर जाकर इसका उपयोग कर सकते है। इसका उपयोग आप अपने मोबाइल पर भी कर सकते है।

गूगल मीट सर्विस कब तक फ्री है?

गूगल मीट के इंडिविजुअल एकाउंट्स का उपयोग आप 30 सितम्बर 2020 तक फ्री में इसका उपयोग कर सकते है लेकिन आप इसमें कॉल को लिमिटेड कर दिया गया है जिसकी समय सीमा को 60 मिनट तक ही किया गया है।

आज आपने इस पोस्ट से क्या सीखा

मुझको उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी मैंने इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये बताने की कोशिश की है कि गूगल मीट क्या है और इसका कैसे उपयोग कर सकते है और इस ऍप की क्या क्या विशेषताएं है और इस ऍप को आप कब तक फ्री में उपयोग कर सकते है। में आपसे ये उम्मीद करता हूँ की आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयी होगी मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है जिससे की आपको किसी भी दूसरी साइट में विजिट ना करना पड़े और में आपसे ये उम्मीद करता हूँ की आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर सकते है।

अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी समस्या हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते है या आप हमारी साइट में कोई पोस्ट करना चाहते हैं तो आप हमें वो भी बता सकते है, मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट से कुछ सीखने को मिला होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top