Jio Meet Kya Hai | What is JioMeet In Hindi

Jio Meet Kya Hai | What is JioMeet In Hindi

Jio Meet App Kya Hai: हेलो दोस्तों कैसे है आज मैं आप लोगो को ये बताने जा रहा हूँ की जिओ मीट क्या है और आप इसको कैसे यूज़ कर सकते है और इसको यूज़ करने का क्या फायदा होगा और इसको आप कैसे डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है इसको रिलायन्स जिओ ने इसको जल्दी में ही लांच किया गया है।

आप लोगो को तो पता ही होगा की भारत सरकार ने अपने कर्मचारियों को अप्रैल के महीने से ज़ूम अप्प को यूज़ करने को मना कर दिया है। जिसके साथ ही साथ सरकार ने लोकल कम्पनीज को बेहतर और सिक्योर बनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऍप को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है।

ऐसे में रिलायन्स जिओ ने अपने इंडियन टेलीकॉम पार्टनर रिलायन्स जिओ ने अपनी नया प्रोडक्ट जिओ मीट को लांच किया है, जो की सीधे ज़ूम को टक्कर देता है। तो चलिए फिर बिना देरी के शुरू करते है और आपको जिओ मीट के बारे में पूरी जानकारी देता हूँ।

जिओ मीट क्या है – What is Jio Meet In Hindi

जिओ मीट एक प्रकार का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऍप है जिओ की रिलायंस जिओ के द्वारा बनाया गया है और इस ऍप का नाम जिओ मीट रखा गया है और ये ऍप सभी यूजर के लिए फ्री में उपलब्ध है और आप इसको फ्री में डाउनलोड भी कर सकते है।

इस वीडियो कालिंग ऍप में आपको बहुत सारे फीचर्स आपको नए देखने को मिल जायेंगे जैसे की आप इसमें screen sharing भी कर सकते है और भी इसमें आपको बहुत से फीचर्स मिल जायेंगे।

इसके बारे मैं भी पढ़े: गूगल मीट क्या है?

वैसे भी इस ऍप को बीटा वर्शन के यूजर के लिए इसको 1 महीने पहले ही इस ऍप को लांच कर दिया गया था लेकिन अब इसको पूरी तरह से Android और iOS यूजर के लिए इसको लांच कर दिया गया है। इस ऍप को आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर भी यूज़ कर सकते है।

इस ऍप को लांच करने का मकसद सिर्फ ये है की भारत के बने हुए ऍप्स को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट करना है और सेफ्टी और सिक्योरिटी तो बढ़ावा देना है।

इस समय और आने वाले समय में बहुत सारे भारतीय ऍप्स को मार्केट्स में लांच किया जा रहा है जिसकी मदद से आप उन ऍप्स को यूज़ कर सकते है और इस समय जिओ के कॉम्पिटिटर्स कौन कौन से ऍप्स है:

  • ज़ूम ऍप
  • फेसबुक मैसेंजर
  • गूगल मीट
  • टेलीचर्चा

जिओ मीट को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऍप में कैसे इस्तेमाल कर सकते है?

जिओ मीट ऍप को आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप पर आसानी के साथ इसका उपयोग कर सकते है, क्युकी इस ऍप को इतना अनुकूल बनाया गया है जिसकी मदद से आप इसका यूज़ कर सकते है वही पर आप इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऍप में एक साथ 100 यूजर के साथ कनेक्ट हो सकते है।

Jio Meet को लांच कब किया गया था?

रिलायंस जिओ ने अपनी इस ऍप को 30 अप्रैल 2020 को ही लांच कर दिया था तब ये केवल टेस्टिंग बेस पर सिर्फ बीटा वर्शन के लोगो के लिए ही उपलब्ध था सिर्फ तब इस एप्लीकेशन को बीटा वर्शन के लोग ही इसका उपयोग कर सकते थे लेकिन उसके बाद ये बहुत ही ज्यादा पॉपुलर होने के बाद ही इस ऍप को 1 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया था।

Jio Meet को डाउनलोड कैसे करें?

तो दोस्तों चलिए शुरू करते है अगर आप इस ऍप को डाउनलोड करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इसको आप अपने Android और iOS एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है।

ये ऍप बिलकुल फ्री है इस ऍप के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज देने की कोई जरुरत नहीं है और इसको सेटअप करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने मोबाइल नंबर से वेरीफाई करना है और उसके बाद एक OTP के द्वारा इसको सेटअप कर देना है। इस्पे अकाउंट बनाने के बाद आप इस पर मीटिंग को स्टार्ट कर सकते है।

जिओ मीट को इनस्टॉल कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको जिओ मीट को ओपन करना है। (https://jiomeetpro.jio.com/home)
  • उसके बाद इस पर आपको sign-in पेज पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको कंपनी डोमेन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको इसमें अपनी E-Mail ID डालनी है।
  • अगर आपको अपना डोमेन नहीं पता है तो आप I Don’t Know पर भी क्लिक कर सकते है।
  • उसके बाद आप कंटिन्यू पर क्लिक करना है।

जिओ मीट में क्या क्या सुविधाएँ है?

  • इस ऍप के माध्यम से आप one to one Call और Confrence Call पर एक साथ 100 पार्टिसिपेंट्स को ऐड कर सकते है।
  • इस ऍप में यूजर बिना sign-up करके आप इसमें मीटिंग को ज्वाइन कर सकते है, इसमें आप मीटिंग ID डाल कर इसको ज्वाइन कर सकते है।
  • इसमें आप अनलिमिटेड नंबर की कॉल्स को ज्वाइन कर सकते है लेकिन ज़ूम में आप 3 से 4 यूजर के साथ 40 मिनट ही इसका उपयोग कर सकते है।
  • इस फीचर में आप पासवर्ड फीचर को कंट्रोल कर सकते है और आप इसमें multi-login करके कर सकते है और आप इसमें वेटिंग रूम में भी ज्वाइन कर सकते है और इसमें meeting schedule भी कर सकते है।
  • इसमें आप लिंक के जरिये भी वीडियो कॉल के लिए Invite कर सकते है।

जिओ मीट कौन सी डिवाइस को सपोर्ट करता है?

  • एंड्राइड डिवाइस पर उसके 5.0 वर्शन पर।
  • iOS डिवाइस पर भी रन कर सकते है।
  • विंडोज 10 की डिवाइस पर भी कर सकते है।
  • मैक डिवाइस के 10.13 के वर्शन पर भी कर सकते है।

Kinemaster For PC क्या है और इसको कैसे यूज़ करें।

आज आपने इस पोस्ट से क्या सीखा

आज मैंने इस आर्टिकल के माध्यम से ये बताने की कोशिश की है जिओ मीट क्या है और इसकी क्या क्या विशेषताएं है और इसको कैसे डाउनलोड कर सकते है और मैंने इसके बारे में पूरी जानकारी देने की पूरी कोशिश की है जिससे की आपको किसी भी दूसरी वेबसाइट पर जाकर कोई भी इनफार्मेशन ना लेना पड़े और आपको पूरी जानकारी यही पर मिल जाए।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर सकते है और अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में बता सकते है। मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top